आगजनी की घटना में कैमरा और पेपर हुए स्वाहा

बलौदा। कोरबा रोड पर वार्ड नंबर-9 में शनिवार की रात पटवारी कार्यालय के बगल में प्रॉपर्टी डीलर डी निशाद राज के ऑफिस में आग लग गई।
आग से ऑफिस में रखे जरूरी दस्तावेज, सीसी टीवी कैमरा और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि ऑफिस के बाहर गेट तक लपटें उठ रही थीं। आग करीब शाम 6 से 7 बजे के बीच लगी। आग लगी देखकर आस-पड़ोस के दुकानदार और नागरिक मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ।
आग लगने की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पंचायत के फायर बिग्रेड को बुलाया गया। दमकल के अलावा स्थानीय लोगों के प्रयास से कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी ऑफिस बंद था। ऑफिस संभालने वाले दीपक कैवर्त निजी काम से गए थे। आसपास के लोग और दुकानदारों ने ऑफिस के शटर से आग की लपटें निकलते देखी। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RO No. 13467/ 8