
मालखरौदा । थाना मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम कनाईडीह निवासी चेतन प्रसाद चंद्रा ने 6 नवम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रैक्टर ट्राली को 26 वर्ष पूर्व खरीदा था। घर के सामने खड़ीं किया था जो 27 अक्टूबर 2025 के रात्रि में ट्रॉली कीमती 16000 रुपए का घर के सामने में नहीं है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303 (2) 3(5) बीएनएस कायम कर पतासाजी शुरू किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर एवं हरीश यादव अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए, जिस पर टी आई प्रवीण राजपूत द्वारा टीम गठित कर पातासाजी किया गया। इसी बीच पता चला कि संदेही सुमित कुमार चंद्रापिता श्याम चंद्रा उम्र 23 साल ग्राम सुखदा एवं शानू कुमार चंद्रा पिता दुकालू चंद्रा उम्र 20 साल ग्राम सुखदा पुलिस चौकी फगुरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त ट्राली को चोरी करना स्वीकार किया।






















