कुसमुंडा में बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवक बाल,बाल बचे

Oplus_131072

कोरबा :- इमली छप्पर स्थित भुट्टा चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। तेज रफ्तार में आ रहे एक भारी वाहन (ट्रेलर CG 10 R 1830) की चपेट में आने से दो पहिया वाहन सवार दो युवक बाल–बाल बच गए। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि दोनों युवकों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विनोद साहू अपने साथी अनिल मरावी के साथ दोपहिया वाहन से भुट्टा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रेलर तेज रफ्तार में अचानक गलत दिशा से मुड़ गया। देखते ही देखते दोनों सीधे उसके सामने आ गए और स्थिति गंभीर हो गई।

चालक विनोद साहू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाया और बाइक को साइड में खींच दिया, जिससे दोनों ट्रेलर की चपेट में आने से बच गए। हालांकि उनकी बाइक ट्रेलर के नीचे घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित मोड़ अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने तथा भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

RO No. 13467/ 8