कुसमुंडा क्षेत्र में युवक कर रहे एसआईआर में सहयोग

कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में भाजपा नेता विकेश झा और उनके सहयोगियों के द्वारा स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन कार्यक्रम को लेकर आम नागरिकों का सहयोग किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे कैंप लगाकर वर्ष 2003 की सूची में लोगों के नाम खोजने से लेकर उन्हें गणना प्रपत्र भरने में मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से लोगों के सामने कुछ समस्याएं हैं इसलिए उनका सहयोग अगले कुछ दिनों तक किया जाएगा। युवाओं से आवाहन किया कि वह इस कार्य में अपनी भूमिका जरूर निभाएं।

RO No. 13467/ 8