सरस्वती साईकिल योजना बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संकल्प है :अमर सुल्तानिया

जांजगीर। नवागढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखों तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी नैला में गत दिवस सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। दोनों विद्यालयों में छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई, जिससे उनकी शिक्षा यात्रा को नई गति व सुगमता मिली। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ साइकिल वितरित की।
दोनों ही आयोजनों के मुख्य अतिथि जनसेवक एवं भाजपा नेता अमर सुल्तानिया रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल योजना केवल साइकिल प्रदान करने की औपचारिकता नहीं, बल्कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का सशक्त संकल्प है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने छात्राओं को नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं लक्ष्य-संकल्प के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अमर सुल्तानिया सहित अतिथियों ने हरिलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के स्कूल स्तर के प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
सरखों विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
सरखों में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र तिवारी, जनपद सदस्य पूर्णिमा सिंह तंवर, सरपंच प्रीतिबल्लू राठौर, उपसरपंच रिंकी गोलू राठिया, पूर्व सरपंच संजय राठौर एवं शिवप्रसाद साव उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत देवेन्द्र सिंह तंवर, रामकृपा सूर्यवंशी, श्रवण सिंह, भूपेन्द्र धीवर, तिरीथ राम राठौर, रामदत्त यादव, संतोष राठौर सहित स्थानीय जनों द्वारा किया गया।
सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सरखों विद्यालय की 30 छात्राएँ- कु. रेवती धीवर, माधवी धीवर, पल्लवी केंवट, खुशी बरेठ, साधना रावत, रीमा धीवर, अंशिका राठौर, पायल यादव, ममता प्रीति बरेठ, तमन्ना मानिकपुरी, गरिमा साहू, आरूषि मानिकपुरी, ईशा साहू, ममता, गिरजा सूर्यवंशी, सिमरन, जिज्ञासा, भारती, हिमानी, दिशा सूर्यवंशी, ईशा सूर्यवंशी, मोनिका, यशु, आशा, पुनिता, रंजना, प्रतिमा, सरोजनी, पूजा लाभान्वित हुईं।
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन प्राचार्या पूर्णिमा शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों -कृ. ममता सिंह, प्रभा उपाध्याय, धनेश्वरी शांडिल्य, सरिता साहू, रंजना वाहने, अंजू राशि तिर्की, किरण पाण्डेय, लालिमा दुबे, राजेश कुमार साहू, माया देवांगन, जावेद खान, किरण लता राठौर, नितेश राठौर, एम. देवांगन, नारायण प्रसाद साहू, राकेश राम बिंझवार, भारती रत्नाकर, आशुतोष दुबे का योगदान सराहनीय रहा।
सिवनी नैला विद्यालय भी कार्यक्रम संपन्न
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी नैला में आयोजित कार्यक्रम भी गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। अतिथि के रूप में शैलेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष शाला, रघुवीर बरेठ सरपंच, रमेश्वर पटेल महामंत्री, साकेत तिवारी महामंत्री, परमेश्वर, कृष्ण कुमार राठौर, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, पतिराम करियारे, अंगेेश्वर राठौर, संतोष राठौर, रामगोपाल राठौर, चन्द्रमणी राठौर, भूपेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रमणी मोंगरे, मित्र विजय राठौर, छतराम सफेर, सुरेश यादव, रवि राठौर, शुक्ला प्रसाद, डॉ. संतोष धीवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मिश्रा ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यापकगणक- संजय तंबोली, मंजुला पाण्डेय, किरणलता पाण्डेय, प्रेमलता सूर्यवंशी, संगीता खरे, सविता राठौर, आकांक्षा तिवारी, सोनिया खैरवार, दीपिका शुक्ला, रमेश्वरी राठौर, अंकुर राठौर, सीमा आदित्य, आशीष कहरा, राजेश पाण्डेय, चौतराम प्रधान, सरोज मनहर, शशि सिदार, निलेश राठौर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

RO No. 13467/ 8