
नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना का प्रभाव एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। देश के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को गुरुवार को पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) बना दिया गया। यह पद हाल ही में हुए 27वें संवैधानिक संशोधन के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही मुनीर अब आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर बन गए हैं। उनका कार्यकाल भी अब पांच साल के लिए तय कर दिया गया है। इस संशोधन के बाद चेयरमैन जॉइट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी (CJCSC) का पद खत्म कर दिया गया।
कब से चल रही थी यह भूमिका?
यह भूमिका 1976 से चली आ रही थी, लेकिन मौजूदा CJCSC जनरल साहिर शामशाद मिर्जा की रिटायरमेंट के साथ इसे समाप्त कर दिया गया। बता दें, पाकिस्तान की आबादी 24 करोड़ है और एक परमाणु शक्ति है, लेकिन लंबे समय से सिविल और सैन्य शासन के बीच झूलता रहा है। आखिरी बार जनरल परवेज मुशर्रफ ने 1999 में सत्ता पर कब्जा कर खुला सैन्य शासन चलाया था। इसके बाद लोकतांत्रिक सरकारें तो आईं, लेकिन सेना का प्रभाव लगातार मजबूत बना रहा। नए संशोधन से सोना का पलड़ा और भारी हो गया है।


































