कोरबा : अधिवक्ता विक्रम जायसवाल का आकस्मिक निधन

हृदयाघात ने ली जान,गुरुग्राम में ली अंतिम सांस; कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

कोरबा.  कोरबा के जायसवाल (कलार) समाज और न्यायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज के प्रमुख स्तंभ रहे स्व. श्री बजरंग प्रसाद जायसवाल जी के ज्येष्ठ सुपुत्र, एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री विक्रम कुमार जायसवाल का बुधवार को देर रात्रि गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।

श्री जायसवाल कोरबा की दर्री रोड क्षेत्र के निवासी थे और अपनी कानूनी विशेषज्ञता और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे। उनके निधन से जायसवाल समाज ने एक प्रमुख सदस्य और कोरबा ने एक अनुभवी अधिवक्ता को खो दिया है।

0 आज शाम आएगा पार्थिव शरीर
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर आज (गुरुवार, 27 नवंबर 2025) संध्या तक दिल्ली से कोरबा उनके निवास स्थान लाया जा रहा है।

0 कल मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

दिवंगत श्री विक्रम कुमार जायसवाल की अंत्येष्टि का कार्यक्रम कल, 28 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे मोतीसागर पारा मुक्तिधाम, कोरबा में सम्पन्न किया जाएगा।

RO No. 13467/ 8