
चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 9 में भूपेंद्र सारथी एवं सिकंदर के घर के सामने बन रही सी सी रोड की निम्नस्तरीय गुणवत्ता और ठेकेदार के अभद्र व्यवहार को लेकर वार्डवासी बेहद आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सडक़ निर्माण में न तो जमीन को सही तरीके से साफ किया गया है और न ही मानक के अनुसार खुदाई की गई जिसके बाद ठेकेदार द्वारा मात्र 2 इंच की ढलाई कर दी गई है, जबकि कई स्थानों पर यह ढलाई 1 इंच से भी कम पाई गई है। घरों से निकलने वाले पानी के लिए भी कोई जगह नहीं रखी गई है इसके अतिरिक्त वहां कुछ जगहों में चेकर टाईल्स लगे हैं उन्हें भी नहीं हटाया गया यदि चेकर टाईल्स हटाकर एक समान ढलाई की जाती तो समरूपता आती,सब कुछ मनवाने ढंग से कराया जा रहा है।
निर्धारित मापदंडों के अनुसार सी सी रोड की कम से कम 8 इंच मोटाई अनिवार्य है, लेकिन निर्माण में भारी लापरवाही और अनियमितता साफ झलक रही है। वार्डवासियों ने बताया कि सीमेंट की मात्रा भी अत्यंत कम उपयोग की जा रही है, जिससे कुछ ही दिनों में सडक़ उखडऩे का खतरा बना हुआ है। ऐसे निम्नस्तरीय निर्माण से शासन को आर्थिक क्षति पहुँचने की पूरी आशंका है।
ठेकेदार का दबंगई भरा रवैया-जब वार्डवासियों ने निर्माण कार्य स्थल पर उपस्थित ठेकेदार के भाई कल्याण दुबे से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही तो वह उलटे उन्हें डांटने लगा और कहा— किसी भी अधिकारी नेता-मंत्री को बुला लो, मैं जैसा काम करना चाहता हूँ, वैसा ही करूँगा। पैसा देकर काम लिया हूं। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य विश्रामपुर के ठेकेदार ‘सुबोध’ द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस ठेकेदार द्वारा पालिका के अन्य कई कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। वार्ड 13 में इसी ठेकेदार ने नाली निर्माण किया था, जिसमें भारी अनियमितता पाई गई और आज तक उस नाली पर स्लैब भी नहीं डाले गए।
भूमि स्वामी ने भी जताया कड़ा विरोध-वार्ड क्रमांक 13 में इसी निर्माण से जुड़ा एक और गंभीर मामला सामने आया है। जिस स्थान पर सी सी रोड डाली जा रही है, वहां के भूमि स्वामी श्रीमती रहनारीहाना ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु पालिका प्रशासन द्वारा उनसे किसी भी प्रकार की सहमति नहीं ली गई है। और नहीं जानकारी दी गई है सब कुछ मनवाने तरीके से हो रहा है मेरे स्वामित्व की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। भूमि स्वामी श्रीमती रेहाना का कहना है कि नगर पालिका मनमानी कर रही है। मेरी भूमि पर बिना अनुमति निर्माण पूरी तरह अवैध है। मैं इसके खिलाफ अदालत जाऊंगी। जनता के पैसों की बर्बादी रोकना जरूरी है।
घटिया निर्माण की शिकायत मिलते ही नगर पालिका शिवपुर चरचा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा ने कहा कि मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता अलोक चक्रधारी ने भी तत्काल निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि-नियमों के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना हमारी प्राथमिकता है। निर्माण कार्य की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र में घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर रूप ले चुके हैं। जनता की मेहनत के पैसों से हो रहे ऐसे निम्नस्तरीय कार्यों पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।





















