
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खोखरा निवासी एक व्यक्ती के पत्नी की करेंट से मृत्यु हो गई। इस मामले में 8 लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर वकील होने की बात कहते हुए 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पवन चतुर्वेदी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग पीडि़त ने थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक से की है। थाना प्रभारी के नाम सौंपे शिकायत पत्र के माध्यम से खोखरा निवासी प्रेमलाल यादव पिता बईहा यादव ने बताया कि उसकी पत्नी लच्छन बाई की मृत्यु बिजली करेंट से 23 जुलाई 2023 को हो गई। गांव के ही पवन चतुर्वेदी उसके घर आया और वकालत करने की बात कहते हुए पत्नी की मृत्यु करेंट से होने के मामले में 8 लाख रुपए दिलाने की बात कही। इसके एवज में उसने दो किस्त में 1 लाख रुपए प्रार्थी से लिए। पैसे देने के बाद काम नहीं होने पर प्रार्थी प्रेमलाल ने पवन चतुर्वेदी से मिलकर 8 लाख रुपए दिलाने व कागजात वापस करने की मांग की। तब उसने फिर से इधर उधर की बात कहते हुए टालमटोल करने लगा। कोतवाली थाना प्रभारी के नाम सौंपे शिकायत पत्र में प्रेमलाल ने बताया कि गांव वालों से उससे पता चला है कि पवन चतुर्वेदी वकील नहीं है। उसके पास वकालत संबंधी कोई कागजात भी नहीं है। प्रेमलाल ने एसपी व थाना प्रभारी से पवन चतुर्वेदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


























