
कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, टीपी नगर कोरबा द्वारा नवंबर 2025 में आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क, गेवराघाट में ‘तनाव मुक्ति में ज्ञान का महत्व’ विषय पर एक भव्य और प्रेरणादायी आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मन, ऊर्जा और सकारात्मकता पर केंद्रित इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत तथा विशेष अतिथि के रूप में सभापति नूतन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। मंच पर पहुंचने पर दोनों अतिथियों का ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
ब्रह्माकुमारी संगठन की दीदियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में बढ़ते तनाव, मानसिक दबाव और नकारात्मकता को दूर करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान, राजयोग ध्यान, सकारात्मक चिंतन और आत्म-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों को सरल ध्यान की विधियाँ सिखाईं और बताया कि कैसे राजयोग का अभ्यास मन को स्थिरता, आत्मविश्वास और शांति प्रदान करता है। शांत और दिव्य वातावरण से घिरा यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए आत्मशक्ति वृद्धि, मानसिक संतुलन और आत्मिक ऊर्जा जागरण का अनूठा अनुभव रहा। उपस्थित लोगों ने राजयोग के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा पाई।
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन समाज में शांति, आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का जो वातावरण बना रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और संतुलन का संचार करते हैं।
समापन अवसर पर आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच, मनोबल व सुख-शांति फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरक और जीवन-संवर्धनकारी बताया।




















