
कोरबा। किसानों को धान खरीदी केंद्रों में और अधिक सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी आज भैसमा चौक पर एकत्रित होंगे और आंदोलन करते हुए पुतला दहन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया, वरिष्ठ नेता हरीश परसाई, जिला ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस मनोज चौहान, शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। ज्ञातव्य है कि जिले में धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ हो चुका है। किसान धान लेकर यहां पहुंचने लगे हैं। किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए कांग्रेसियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इनका मानना है कि धान खरीदी केंद्रों में भीड़ लगने से किसान परेशान हो रहे हैं। उन्हें अन्य सुविधाएं भी दिए जाने की जरूरत है। इस आंदोलन के माध्यम से कांग्रेसी दबाव बनाने का प्रयास करेंगे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इस आंदोलन में संतोष राठौर, श्याम नारायण सोनी, गोरेलाल यादव, दीपचंद केशरवानी, अजय प्रसाद सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।




















