खेत में मिली अधजली निर्वस्त्र लाश, इलाके में सनसनी

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। मृतक के गुप्तांग क्षत-विक्षत स्थिति में पाए गए, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि अज्ञात शव को अधजली हालत में यहां पर ला कर रखा गया होगा क्योंकि सूखी झाड़ियों में फिलहाल कहीं जलने जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा। शव पूरी तरह निर्वस्त्र और फूला हुआ है जिससे घटना तत्काल की नहीं लगती। सूचना बाद करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू किए। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के बाद ही घटना की जांच दिशा तय हो सकेगी।

RO No. 13467/ 8