
कोरबा। किसी अज्ञात बाहरवाली से कोई चक्कर होने की आशंका पर पति को बातचीत करने से मना करने पर पति मारपीट पर उतर आया। उसके हमले से पत्नी और मासूम बेटी चोटिल हुए हैं।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम सिरकी निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में रामगोपाल कोर्राम के साथ सामाजिक रीति रिवाज अनुसार हुई। इनकी एक बेटी 3 वर्ष की है। पति राम गोपाल हमेशा किसी अन्य महिला से फोन में बात करत रहता है जिसे बात करने से पीड़िता पत्नी करती है तब पति मारपीट कर गंदी- गंदी गाली देता है। यह बात अपनी मां एवं भाई-भाभी तथा ससुराल में अपने ससुर को बताई थी। घटना दिनांक को दोपहर 12 बजे पति को पुनः अन्य महिला से फोन में बात करने से मना करने पर हाथ- मुक्का-लात से मारपीट कर पीठ,पैर, कोहनी में चोट पहुंचाया। जान से मार दुंगा कहकर उठा के पटक दिया जिससे बायां आंख के पास चोट लगी है और घर से भाग जा कहकर घर से निकाल दिया। गली में भी हाथ-मुक्का से मारपीट करने के दौरान पडोसी बृजभूषण द्वारा बीच बचाव किया गया तब पत्थर उठाकर पत्नी की तरफ फेंका। बचाव में झुकने से 3 वर्षीय बेटी के दाहिना कन्पटी में चोट लगी व खून निकला। इतना ही नहीं, ससुराल घर में फोन करके पीड़िता की भाभी को गाली देते हुये पत्नी को घर ले जाओ बोलकर धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट आरोपी रामगोपाल कोर्राम के विरूद्ध धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
























