डांस के दौरान हाथ टकराने को लेकर हुआ विवाद.. युवक की हत्या.. 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर छत्तीसगढ़ 1 दिसंबर: बिलासपुर जिले में शादी में दूल्हे के दोस्त के चाचा को 6 लड़कों ने चाकू से मार डाला। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान हाथ टकराने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बदमाशों ने पहले चाचा-भतीजे को जमकर पीटा, फिर चाचा की हत्या की। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। मृतक बड़कू उर्फ रामभजन यादव बरतोरी गांव का रहने वाला था।

बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरतोरी गांव में शादी समारोह में नाचते-नाचते शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया। चुलमाटी कार्यक्रम चल रहा था। डीजे की धुन पर दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे। इसी दौरान कुश यादव और संदीप निषाद का हाथ आपस में टकरा गया।

हाथ टकराने की मामूली बात पर संदीप भड़क गया। कुश को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया। कुछ ही देर में उसके दोस्त भी जुट गए। सभी मिलकर कुश को घेरकर मारपीट करने लगे। इसी बीच संदीप ने कुश का गला पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया।

इस दौरान मारपीट बढ़ता देखकर कुश के चाचा बड़कू उर्फ रामभजन यादव बीच बचाव के लिए आगे आए, लेकिन आरोपियों का गुस्सा उन पर भी टूट पड़ा। इसके बाद हमला शुरू कर दिया। आरोपी चाकू मारकर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन,अस्पताल पहुंचने से पहले ही बड़कू की मौत हो गई।

6 आरोपी गिरफ्तार, इनमें 4 नाबालिग भी शामिल
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के भतीजे कुश यादव की रिपोर्ट के आधार पर सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। रात होते-होते बिल्हा पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं।

RO No. 13467/ 8