
चांपा। हल्क फिटनेस क्लब के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर जिले और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा किया है। श्रीलंका के कोलंबो में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित वल्र्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में क्लब के दो खिलाड़ी शानू रॉय (ओपन कैटेगरी) और सूर्यभान कुमार (जूनियर कैटेगरी) ने शानदार प्रदर्शन कर 5 मेडल 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य अपने नाम किए।
क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में क्लब के युवा लगातार मेन्स और वीमेंस मॉडलिंग, पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडी बिल्डिंग सहित कई अन्य प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।















