
कोरिया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसंबर 2025 को आयोजित शिक्षार्थी आंकलन के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड वैकुण्ठपुर एवं सोनहत में कुल 303 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उल्लास साक्षरता केन्द्र में अध्ययन अध्यापन कार्य 200 घंटे पूर्ण कर चुके शिक्षार्थी जिनकी कुल संख्या 7049 है जिनकी परीक्षा 07 दिसंबर को प्रात: 10.00 बजे से 05.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल परीक्षा केन्द्र 303 बनाए गए है। 303 केन्द्राध्यक्ष, 171 पर्यवेक्षक सह मूल्यांकर्ता, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्रों का मॉनिटरिंग करने हेतु आदेश, कंट्रोल रूम प्रभारियों की नियुक्ति किया जा चुका है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के द्वारा प्रचार-प्रसार, घर-घर संपर्क, कोटवार द्वारा मुनादी कराएं जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कलेक्टर के द्वारा अपील पेम्पलेट जनप्रतिनिधियों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया। धान उपार्जन केन्द्रों में फ्लैक्स लगाए गए केन्द्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व आने एवं जाने में सुगमता हो ऐसे केंद्रों का चिन्हांकन किया जाकर शत-प्रतिशत शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक लाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।





















