
नितेश मेमोरियल स्कूल में आयोजन
कोरबा। एन.के.एम लायंस पब्लिक स्कूल ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में वार्षिक खेलकूद और स्व. नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ कर्नल अमित यादव के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार रामदेव साहू, हवलदार धर्मेंद्र सिन्हा, हवलदार दुर्गेश कुमार राठौर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं खेल जगत के मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण कर वार्षिक खेलकूद एवं स्व. नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारम्भ मशाल जलाकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अमित यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का विशेष महत्व होता है। पढ़ाई -लिखाई से जहां बच्चों का मानसिक विकास होता है, वहीं खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। विद्यालय के चेयरमेन ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को वार्षिक खेलकूद में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी ने कहा- हमारा प्रयास है कि स्कूल का हर एक छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लें ताकि वो हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।


















