गलत रसायन को रोकें,संरक्षित होगी मृदा

कोरबा। पीएमश्री सेजेस बालको नगर कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रीमती मनोकान्ता पाल तथा सम्माननीय अतिथियों में, घनश्याम श्रीवास, श्रीमती निहारिका शुक्ला तथा मनोज वैष्णव उपस्थित रहे।
घनश्याम श्रीवास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के परिपेक्ष पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में उन सभी पहलुओं का विस्तार से व्याख्या की गई जिसकी आज के समय में आवश्यकता है। बढ़ती हुई आबादी और मृदा का प्रयोग जिस तरह से किया जा रहा है और भूमि पर उसके दुष्प्रभाव की गंभीरता से अवगत कराया। प्राचार्य मनोकांता पाल ने विद्यार्थियों को बताया कि, मृदा प्राकृतिक तत्व है इसके निर्माण में हजारों वर्ष लग जाते हैं। हम मिट्टी में पैदा होते हैं और मिट्टी ही हमारी जीवन का आधार है। और अंत में हम पुन: मिट्टी में ही समा जाते हैं ।आज जिस तरीके से अनाज उत्पादन के लिए रसायन का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण मिट्टी प्रदूषित हो रही है, उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।साथ ही अधिक उत्पादन के लिए हम ,वर्ष में कई फसलें ले रहे हैं इससे भी मृदा प्रभावित हो रही है। इसका संरक्षण तथा उचित उपयोग करने की दिशा में विस्तार से विद्यार्थियों को दिशा प्रदान किया गया।अतिथियों के समझ विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने मृदा के सही उपयोग करने तथा रसायन के गलत उपयोग करने से बचने तथा भविष्य के लिए मृदा को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन निहारिका शुक्ल तथा आभार प्रदर्शन मनोज वैष्णव ने किया।

RO No. 13467/9