
नई दिल्ली। ओलंपियन पहलवान और हरियाणा की विधायक विनेश फोगाट ने हाल ही में हुए नेशनल ट्रायल्स के दौरान अनुभवी पहलवान निर्मला बूरा के साथ बहुत गलत व्यवहार करने के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ की आलोचना की है। उन्होंने दावा किया कि निर्मला को ट्रायल्स में हिस्सा लेने नहीं दिया गया, और उन्हें यह मौका न देने का कोई कारण नहीं बताया गया। विनेश, जो पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर युवा पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के बाद से ही नेशनल फेडरेशन के साथ विवादों में हैं। हालांकि बृज भूषण को एक कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है, लेकिन विनेश और अन्य प्रदर्शनकारियों का दावा है कि बीजेपी सरकार ने कोई सही जांच नहीं की, क्योंकि वह उनकी पार्टी से हैं। हरियाणा विधानसभा में जुलाना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली विनेश ने निर्मला बूरा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। विनेश ने अपने बयान में कहा, “निर्मला बूरा हरियाणा की एक बहुत सम्मानित और सफल एथलीट हैं। वह भीम पुरस्कार विजेता, कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट, एशियन चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट और सीनियर नेशनल में 20 बार मेडलिस्ट हैं, जिसमें सीनियर नेशनल स्तर पर 14-15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। वर्तमान में, वह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह आज भारत में सक्रिय सबसे सीनियर पहलवानों में से एक हैं, और इस उम्र में भी उनका लगातार हिस्सा लेना हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि निर्मला को नेशनल ट्रायल्स में हिस्सा लेने का मौका न देना गलत था। “हालांकि, हाल ही में हरियाणा में हुए नेशनल ट्रायल्स के दौरान उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया… निर्मला बूरा को ट्रायल्स में हिस्सा लेने नहीं दिया गया; कोई कारण नहीं बताया गया, और कोई ऑफिशियल जानकारी भी नहीं दी गई। फेडरेशन को गुंडे और बदमाश चला रहे हैं जो बिना किसी पारदर्शिता के मनमाने ढंग से तय कर रहे हैं कि किन खिलाडिय़ों को शामिल करना है या बाहर करना है।


















