गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रहा था युवक सुरक्षा बलों ने राजस्थान में सीमा पर पकड़ा, पूछताछ जारी

जयपुर, 0८ दिसम्बर ।
राजस्थान में बीकानेर जिले की सीमा से पाक जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है। युवक आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी प्रशांत वेदम है, वह पाकिस्तान जाने के लिए बीकानेर पहुंचा था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि प्रशांत नौ साल में दूसरी बार अवैध तरीके से पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। अब सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ होगी। बीकानेर में खाजूवाला पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि शनिवार रात को प्रशांत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का रास्ता तलाश रहा था। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली तो उसे पकडक़र सख्ती से पूछताछ की गई।प्रशांत ने बताया कि इससे पहले वह 15 अप्रैल, 2017 को अवैध रूप से पाकिस्तान गया था। उस समय वह करणी पोस्ट को अवैध रूप से पार करते हुए पाकिस्तान गया था। वहां पाकिस्तान सेना ने उसको गिरफ्तार कर लिया था। बाद में साल, 2021 में उसको वापस भारत के हवाले कर दिया गया था।

RO No. 13467/9