
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
पीएम मोदी ने बिहार के राजग के सांसदों से संसद भवन में मुलाकात की। इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद पीएम मोदी ने राजग सांसदों के साथ अपनी तस्वीर एक्स पर साझा की। पीएम मोदी ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद संसद भवन में राज्य के राजग सांसदों से मुलाकात ने नई ऊर्जा से भर दिया। इस दौरान प्रदेश के मेरे परिवारजनों के जीवन को और आसान बनाने के लिए उनके संकल्प को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। डबल इंजन सरकार राज्य की जनता-जनार्दन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली है।
राजग सांसदों को पीएम मोदी का संदेश
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राजग सांसदो से कहा कि विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद लोगों की भलाई के लिए और अधिक उत्साह के साथ काम करें। सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के सांसदों को याद दिलाया कि उनका असली काम चुनाव के बाद शुरू हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य चुनावों में गठबंधन की भारी जीत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।


















