हाईस्कूल के बच्चों के हाथ में कॉपी पेन की जगह पकड़ाया झाड़ू

शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत रामगढ़ हाई स्कूल के प्राचार्य ने स्कूली बच्चों के हाँथ में किताब, कॉपी, पेन की जगह झाड़ू पकड़ाकर स्कूल परिसर का साफ सफाई कराने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मीडिया की टीम भ्रमण करते हुए रामगढ़ हाई स्कूल पहुंच गई और झाड़ू लगाते व स्कूल परिसर का साफ-सफाई करते कैमरा में कैद कर लिए।
हालांकि उक्त मामले के सवाल पर प्राचार्य सत्तर सिंह ने कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माधव सिंह और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई और कहे कि प्राचार्य सत्तर सिंह के द्वारा बच्चों को पढ़ाई न कराकर अन्य कार्य जैसे परिसर की साफ सफाई कराने से स्कूल में पढ़ाई का स्तर काफी कमजोर हो गया है। उनका कहना है कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने इनका हौसला बढ़ा हुआ है और ये मनमानी कर रहे हैं। वहीं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माधव सिंह एवं स्कूल के विधायक प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने बच्चों से स्कूल परिसर की साफ सफाई कराने झाड़ू लगवाना पूरी तरह गलत है। शासन द्वारा इस काम के लिए स्कूलों को फंड दी जाती है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है। रामगढ़ हाई स्कूल का यह मामला प्रशासनिक लापरवाही, शिक्षा व्यवस्था की कमजोर पकड़ व जिम्मेदारों की उदासीनता झलक रहा है। अब देखना यह है कि जांच के बाद क्या और किसपे कार्रवाई की जाती है।

RO No. 13467/9