सडक़ दुर्घटना का शिकार हुए बिग बॉस फेम जीशान खान, कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे अभिनेता

मुंबई ०९ दिसम्बर। मुंबई की चहल-पहल के बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस ओ टीटी फेम जीशान खान के साथ सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य और नागिन में अपने किरदार से पहचान बनाने वाले जीशान की कार वर्सोवा इलाके में एक दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि एक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया। घटना 8 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है, जब जीशान अपनी ब्लैक कार से वर्सोवा, अंधेरी के रास्ते में थे। अचानक सामने से आ रही ग्रे कार से उनकी गाड़ी की जबर्दस्त टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास खड़े लोग भी सहम गए।
दोनों गाडिय़ों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी तरह की बड़ी शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के तुरंत बाद जीशान नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अभी पुलिस द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल मामले पर खुद जीशान की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

RO No. 13467/9