
भिलाईनगर। नंदिनी थाना अंर्तत ग्राम- बासिन पुलिया के पास ड्यूटी से घर लौट रहे एक श्रमिक को अज्ञात वाहन ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नंदिनी पुलिस 1ह्य मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. नंदिनी पुलिस ने बताया कि राहुल निर्मलकर (19 वर्ष) निवासी ग्राम बानबरद, संतोषी चौक 6 दिसंबर को अपने वाहन मोटर साइकिल से हथखोज जेटवर्क कंपनी से काम कर अपने घर ग्राम बानबरद आ रहा था . अहिवारा से पावर हाउस जाने वाली रोड मे बासीन पुलिया के पास रात 8.40 बजे पहुंचा था. पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक चालक वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में राहुल निर्मलकर के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 281,106 (1)बीएनएस, 184 मो. व्ही. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.



















