
रायपुर, छत्तीसगढ़ 9 दिसंबर: राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चंडी नगर में रहने वाले राजन गुप्ता ने अपने घर में अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद राजन ने खुद भी एक चरम कदम उठाया और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राजन गुप्ता ने गुस्से में आकर पत्नी रेखा की हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या
पत्नी की हत्या करने के बाद राजन घर से निकल गया। कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पहचान की तो वह मृतक राजन गुप्ता ही निकला।
सुसाइड नोट से खुला राज
पुलिस को राजन के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। नोट में उसने अपने तनाव, पारिवारिक कलह और मानसिक परेशानी का उल्लेख किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और उसे जांच में शामिल कर रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस दोहरी मौत की घटना के बाद चंडी नगर इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था, लेकिन किसी ने इतनी बड़ी और दुखद घटना होने की उम्मीद नहीं की थी।



















