
कोरिया। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, कोरिया ने राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत वितरित ऋण की वसूली में लगातार गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। समिति ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार और अल्पसंख्यक वर्ग के सशक्तिकरण के उद्देश्य से दिए गए ऋण की बड़ी राशि अभी तक वसूल नहीं हो सकी है। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के चारों तहसीलों बैकुण्ठपुर, पटना, सोनहत और पोंडी-बचरा में कुल 290 हितग्राहियों को 4.33 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया गया था, जिसमें से अब तक मात्र 89.54 लाख रुपये ही वसूल हो पाए हैं। वहीं ब्याज और दण्ड ब्याज सहित कुल बकाया राशि बढक़र 4.66 करोड़ रुपये हो चुकी है। बैकुण्ठपुर 129 हितग्राही, कुल बकाया 2.06 करोड़ से अधिक, पटना 116 हितग्राही, कुल बकाया 1.57 करोड़ रुपये, सोनहत-26 हितग्राही, कुल बकाया 48.50 लाख रुपये, पोंडी-बचरा-19 हितग्राही, कुल बकाया 53.26 लाख रुपए। समिति ने बताया कि लाभार्थियों को समय-समय पर मोबाइल कॉल, नोटिस तामील और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से मासिक किश्त जमा करने की अनिवार्यता समझाई गई, लेकिन अनेक हितग्राहियों ने जानबूझकर किस्त जमा करने में रुचि नहीं दिखाई।



















