
भाजपा सरकार ने ही शुरु की थी यह योजना
कोरबा। गवर्नमेंट हाई स्कूल पोड़ीबहार में छात्राओं को सरकार की सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल बांटी गई। साइकिल का वितरण पार्षद अशोक चावलानी ने किया।
इस अवसर पर अशोक चावलानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते दशकों में सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की थी। हमारी सरकार ने इस बात को गंभीरता से महसूस किया कि दूरी के कारण बहुत सारी बेटियों की पढ़ाई छूट जाती है, क्योंकि उनके सामने दूसरे विकल्प नहीं होते हैं। इस योजना से अब तक प्रदेश में लाखों बालिकाओं को हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा लेना आसान हुआ है। बालिका के शिक्षित होने से दो घर संवर जाते हैं। भाजपा कोरबा मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मुकाम हासिल करने प्रोत्साहित किया। विधायक प्रतिनिधि शिव जायसवाल ने अभिभावकों से छात्रों के समुचित विकास के लिए उचित घरेलू वातावरण को जरूरी बताया। इस दौरान एसएमडीसी अध्यक्ष रामकुमार राठौर, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह, संजय आदि उपस्थित रहे।


















