
नोनबिर्रा पंचायत में सरपंच बदलने के बाद आसान हुए काम
कोरबा। करतला ब्लॉक के नोंनबिर्रा पंचायत अंतर्गत बनियापारा एक ऐसा क्षेत्र है जहां लंबे समय के बाद भी सडक़ नहीं बन सकी। इस वर्ष निर्वाचित सरपंच ने इस दिशा में ध्यान देने के साथ कोशिश की है। ग्राम पंचायत की ओर से इस काम को लेकर जनपद पंचायत से पहल की गई। कामकाज मंजूर होने के साथ अब अगली प्रक्रिया की जा रही है।
कारण चाहे जो भी हो, नोंनबिर्रा के बनिया पारा इलाके को बीते वर्षों में उपेक्षित रखा गया। जबकि दूसरी इलाके में सुविधा देने के मामले में कमी नहीं रखी गई। स्थानीय लोगों की एकजुटता के कारण हालिया पंचायत निर्वाचन में यहां की स्थिति बदली । पंचायत में नए चेहरे सरपंच और अन्य पदों पर काबिज हुए। इसका साफ असर स्थानिय विकास के मामले में दिखाई दे रहा है। बताया गया कि बनियापारा में पक्की सडक़ का निर्माण करने और उसे मुख्य सडक़ से जोडऩे के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया है। बताया गया कि पिछले दिनों जनप्रतिनिधि और प्रशासन के स्तर पर इसकी जानकारी दी गई थी। आखिरकार स्थानीय आवश्यकता को गंभीरता से लिया गया और प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए भी प्रयास तेज किए गए हैं। सरपंच ने बताया कि सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जमीन की उपलब्धता करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर जतन हो रहे हैं। यहां पर सरकारी जमीन में किए गए अवैध कब्जे को लेकर पूरी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि इसके अनुसार यथोचित कार्यवाही हो सके।


















