महिलाओं और किशोरियों की एनिमिया जांच कर जरूरी दवाओं का वितरण किया, उचित सलाह भी मिली शिविर में

कोरिया बैकुंठपुर। स्वास्थ्य विभाग और वाटरशेड आर्गनाइजेशन ट्रस्ट संस्था के समन्वयक से विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन से ग्राम नरकेली के परसाबहरी में एनीमिया जाँच हेतु एक भव्य एवं जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाटरशेड आर्गनाइजेशन ट्रस्ट फील्ड सोशल ऑफिसर सुहानी के द्वारा संस्थागत परिचय देते हुए एनीमिया कैंप का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य किसी भी परिवार और समाज की मजबूती का आधार है। एनीमिया जैसी समस्या समय पर पहचान न होने पर गंभीर रूप ले सकती है, इसलिए संस्था द्वारा ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य न केवल जाँच करना हैं, बल्कि समुदाय को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदतों और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक देखभाल के बारे में जागरूक करना भी हैं। यह शिविर विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, दादी-नानी तथा किशोरियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की क्र॥ह्र राजेंद्र एवं क्र॥ह्र श्रीमती श्वेता पैकरा ने सभी प्रतिभागियों का हीमोग्लोबिन स्तर, रक्तचाप, पोषण स्थिति और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित महिलाओं को एनीमिया के सामान्य लक्षण—जैसे थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सांस फूलना, भूख न लगना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आयरन एवं फॉलिक एसिड युक्त आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गुड़, चना, मूंगफली, अनाज तथा फल के सेवन पर जोर दिया गया। जरूरी लाभार्थियों को आयरन की गोलियाँ और सप्लीमेंट भी वितरित किए गए। शिविर में आए लाभार्थियों ने वॉटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट संस्था तथा स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे शिविर आगे भी होते रहने की मांग की। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार और एनीमिया उन्मूलन की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम नरकेली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमिरा देवी, मितानिन बुधनी बाईं वाटरशेड आर्गनाइजेशन ट्रस्ट से वसुंधरा सेवक संकित, महिला प्रवर्तक श्रीमती अमिता और लाभार्थी उपस्थित थे।

RO No. 13467/9