
जनकपुर। एमसीबी जिले के जनकपुर नगर में संचालित शानवी गेस्ट हाउस में लगभग दर्जन भर लोगों ने जबरन घुसकर गेस्ट हाउस के संचालक के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की एवं मारपीट करने की घटना से नगर में सनसनी फैल गयी। वहीं गेस्ट हाउस के संचालक के रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़त युवक अंकुर प्रताप सिंह उर्फ गौरव सिंह ने बताया कि बीती रात्रि मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अरुण मिश्रा अपने दर्जन भर साथियों के साथ 03 गाड़ी में मेरे शानवी गेस्ट हाउस में आए और जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। मेरे द्वारा बताया गया कि गेस्ट हाउस में कमरा खाली नहीं है आप लोग गेस्ट हाउस से बाहर चले जाएं। इतने में अरुण मिश्रा सहित इनके साथ आए अन्य लोग भडक़ गए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की किए और मारपीट किए तथा जान से मारने की धमकी दिए। हालांकि इसी दौरान हल्ला गुल्ला सुनकर आस पास के स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और बीच बचाव किए। देखते ही देखते गेस्ट हाउस में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के पहुंच जाने से हमलावर आरोपी भागने लगे, लेकिन भाग रहे आरोपी हमलावरो में एक मुख्य आरोपी अरुण मिश्रा को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिए और पुलिस के मौके में पहुंचने पर उनको सौंप दिए। जनकपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण मिश्रा को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के मामले में जनकपुर पुलिस ने शानवी गेस्ट हाउस के संचालक अंकुर प्रताप सिंह उर्फ गौरव सिंह के रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 333, 296, 351(3), 115 (2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है। वहीं घटना के सम्बन्ध में जनकपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है, फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी पता साजी कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



















