
विधिक सेवा प्राधिकरण ने वर्ष की अंतिम लोक अदालत लगाई
कोरबा। वर्ष 2025 की अंतिम नेशनल लोक अदालत कोरबा जिले के चार स्थानों पर आयोजित की गई। कोरबा जिला मुख्यालय के अलावा कटघोरा, पाली और करतला के न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई गई। चार लाख मामले इस प्रक्रिया के लिए रजिस्टर किए गए थे। यहां पर समझौता योग्य प्रकरणों का निपटारा किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से यह आयोजन वर्ष 2025 का अंतिम था जिसके लिए सभी श्रेणी के सामान्य मामले यहां पर लगाए गए। भारतीय न्याय संहिता की धाराओं संबंधित सामान्य प्रकरणों के अलावा टेलीफोन, बिजली, बीमा, बैंक और विभिन्न क्षेत्र के चार लाख प्रकरण लोक अदालत के लिए रजिस्टर्ड किए गए। न्यायालय परिसर में अनेक खंडपीठ बनाई गई थी जहां पर दोनों पक्षों की बातें सुनी गई और मामलों का निराकरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डिंपल ने बताया कि प्राथमिकता और प्रावधान के साथ ऐसे मामलों को निराश्रित करने की व्यवस्था की जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला मुख्यालय कोरबा में लोक अदालत के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के साथ विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए। इसके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया। लोगों को ट्राई साइकिल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए। दुर्धराज से आने वाले लोगों के लिए भंडारा की व्यवस्था भी मौके पर की गई। यहां बताना जरूरी होगा कि नेशनल लोक अदालत सामान्य प्रकरण से लोगों को छुटकारा दिलाने और उनके दबाव समाप्त करने की मंशा से की जाती है। बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में निराकृत होने वाले मामलों को भविष्य में किसी भी दूसरी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती।


















