नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर घटिया निर्माण को लेकर नागरिकों में आक्रोश

कोरिया बैकुंठपुर।
कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद शिवपुर इन दिनों भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। नगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्यों में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है और ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद शिवपुर की नेता प्रतिपक्ष लालमुनी यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में कराए गए एक निर्माण कार्य को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। वार्ड के निवासियों ने बताया कि हाल ही में बनाई गई सडक़ और अन्य निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर के हैं। निर्माण के कुछ ही दिनों के भीतर सडक़ पर दरारें आ गई हैं, गिट्टी उखड़ रही है और नालियों की हालत भी खराब हो गई है। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों की शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष लालमुनी यादव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) से संपर्क कर निर्माण कार्यों की जानकारी और गुणवत्ता से संबंधित दस्तावेज मांगे। आरोप है कि सीएमओ द्वारा स्पष्ट जानकारी देने के बजाय नियमों का हवाला देते हुए गोलमोल जवाब दिया गया। इससे नागरिकों में नाराजगी और अधिक बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में घटिया निर्माण अब आम बात हो गई है। चाहे सडक़ निर्माण हो, नाली निर्माण या अन्य विकास कार्य—हर जगह गुणवत्ता की कमी साफ नजर आती है। नागरिकों का आरोप है कि निर्माण कार्यों की न तो समय पर जांच होती है और न ही तकनीकी मानकों का पालन कराया जाता है। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 9 की जिस सडक़ को लेकर शिकायत की गई है, उसकी अब तक कोई तकनीकी जांच नहीं कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष लालमुनी यादव ने कहा कि यदि संबंधित सडक़ और अन्य निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो वे वार्डवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के नाम पर जनता के पैसे की खुली लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद शिवपुर अब भ्रष्टाचार का केंद्र बनती जा रही है। जनता से लिए गए टैक्स और सरकारी योजनाओं की राशि का सही उपयोग न होकर कमीशनखोरी में खर्च किया जा रहा है। इससे न केवल विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि जनता का भरोसा भी प्रशासन से उठता जा रहा है। फिलहाल यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। यदि समय रहते जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवपुर नगर पालिका परिषद में जनआक्रोश और आंदोलन की स्थिति बन सकती है। जनता अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है।

RO No. 13467/9