पाली में संपन्न हुई सरपंचों की एक अहम बैठक

कोरबा । कोरबा जिले के शिव नगरी पाली स्थित विश्राम गृह में जिला सरपंच संघ का विधिवत गठन किया गया। इस अहम बैठक में जिले के पाँचों विकासखंडों के सरपंच संघ अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में सरपंच साथी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांगामार के सरपंच छत्रपाल सिंह राज को जिला सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गईं।
विजय कुमार मझवार (कोरबा विकासखंड) को सचिव, प्रताप मरावी (पोड़ी-उपरोड़ा) को कोषाध्यक्ष तथा स्नेह लता एवं श्रवण कुमार तंवर को सह-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं रजनीश मरावी (पाली विकासखंड) को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।संघ के संरक्षक पद पर दिलाराम नेताम (पाली) और चंद्रिका देवी पोर्ते (पोड़ी उपरोड़ा) को मनोनीत किया गया। इसके अलावा मनोज बाई कंवर (पोड़ी-उपरोड़ा) को महामंत्री तथा मुकेश कुमार राठिया (करतला) को संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक विकासखंड से छह-छह सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा।

RO No. 13467/9