
कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन प्रदर्शन
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुष्मांडा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग पर काम कर रही कंपनियां के सामने आए दिन प्रदर्शन का दौर जारी है। मंगलवार को सुबह पीएनसी कंपनी के परिसर में रोजगार और दूसरी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ।
यहां पर भी प्रदर्शन करने वाले आसपास के भूस्थापित और कुछ अन्य लोग बताए गए हैं। इन सभी की एक ही मांग है कि उन्हें इस कंपनी में रोजगार दिलाया जाए। प्रदर्शन की जानकारी पहले से प्रबंधन और पुलिस को थी इसलिए उसने सुरक्षा के स्तर पर पर्याप्त इंतजाम किया ताकि नियंत्रण किया जा सके। खबर के अनुसार कंपनी ने नियोजन की वर्तमान स्थिति के बारे में संबंधितों को जानकारी दी। कुछ देर तक यहां हो हल्ला जारी रहा और फिर संबंधित लोगों को चलता कर दिया गया। याद रहे 2 दिन पहले ही नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड ने इसी प्रकार के झंझट को देखते हुए अपने कैंपस के बाहर नो वैकेंसी का बोर्ड लगा दिया। जबकि अनधिकृत रूप से किसी के भी प्रवेश को बाधित किया गया है। विभिन्न परियोजनाओं में ओवर बर्डन के अलावा ट्रांसपोर्टिंग जैसे कार्यों में निजी कंपनियों को मौके दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा ग्लोबल टेंडर के साथ इस प्रकार के कार्य आवंटित किए गए हैं , ऐसे में उन्हें यहां पर अस्थिर करने की कोशिश में कार्यवाही करनी ही है।


















