हरदीबाजार तहसील कार्यालय में कलेक्टर से स्थाई तहसीलदार व नायब तहसीलदार की उठी मांग

कोरबा । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत हरदीबाजार तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं व पक्षकारों के काम पिछले एक माह से ठप्प पड़े हैं। जिसकी वजह तहसीलदार का सेवा नहीं दे पाना बताया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ नायब तहसीलदार का तबादला होने से पद खाली पड़ा है। ऐसे में अधिवक्ताओं व पक्षकारों की परेशानी बढ़ गई है। जिसे लेकर हरदीबाजार अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि हरदीबाजार में पदस्थ तहसीलदार एसईसीएल दीपका प्रबंधन के साथ जमीन अधिग्रहण व मकान नापी कार्यों में व्यस्त होने के कारण तहसीलदार कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते। जिससे न्यायलयीन प्रक्रिया जैसे नकल, आवेदनों की मार्किंग, विवादित प्रकरणों की सुनवाई, कृषकों से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। न्यायालयीन कार्यों में विलंब होने से आम पक्षकारों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। वही अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से अतिशीघ्र तहसील में स्थाई तहसीलदार व नायब तहसीलदार पदस्थ करने की मांग की है। इसके बाद भी आज पर्यंत तक अधिवक्ताओं की मांग पत्र व समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। अधिवक्ता संघ हरदीबाजार के अध्यक्ष चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि 8 दिसंबर को कलेक्टर से मांग की गई थी। 16 दिसंबर हो गया है पर मांग पूरी नहीं हुई है। इससे अधिवक्ता सहित पक्षकार व कृषक व आम नागरिक परेशान हैं। इस समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करने कहा है, जिससे रुके न्यायालीन प्रक्रियाओं को गति मिल सके।

RO No. 13467/9