
खाट के नीचे छिपकर जान बचाई
कोरबा। जिले के चैतमा रेंज अंतर्गत नामपानी गांव में आज तडक़े लोनर हाथी से हमला कर एक 60 वर्षीय वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया जबकि उसके पति ने खाट के नीचे छिपकर जान बचाई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोनर हाथी द्वारा हमला किए जाने कि यह घटना कटघोरा वन मंडल अतंर्गत चैतमा रेंज के नीमपानी गांव में घटित हुई बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बारी उराव के आश्रित गांव नीमपानी निवासी फूलसुंदरी मंझावार उम्र 60 वर्ष तथा उसका पति घर के बाहार दैहिहाल में सो रहे थे। कि आज तडक़े 3 बजे के लगभग लोनर हाथी अचानक वहां आ धमका लोनर चिघाड़ को सुनकर महिला जागी और भागने लगी जबकि उसका पति खाट के नीचे छिप गया । महिला को भागते देख लोनर ने दौड़ाकर उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई । बाद मेें लोनर हाथी से उसे पैरो तथा सूड से कूचलकर मार डाला । लोनर हाथी द्वारा नामपानी गांग में वृद्धा पर किए गए हमले में मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और लोनर को खदेडऩे के साथ आवश्यक कार्रवाई की उधर कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को जानकारी दी गई। जिस पर वें स्वयं मौके पर पहुंचे और इस घटना में वृद्धा की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. पवन सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में तत्कालिक सहायता राशि रूपए 25 हजार उपलब्ध करायी। डीएफओ श्री निशांत ने बताया कि वन्य प्राणी के हमले में जनक्षति पर शासन की और से 6 लाख रूपए जाने का प्रावधान है सो शेष राशि 5 लाख 75 हजार रूपए सभी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद दी जाएगी ज्ञात रहें बिलासपुर वन मंडल के सीपत रेंज से लोनर हाथी कटघोरा वन मंडल में आया है। और पिछले चार दिनों से डिविजन के चैतमा रेंज के जंगल में विचरण कर रहा है। चूकिं इस लानर हाथी का व्यवहार काफी आक्रामक है। इसे देखते हुए वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और गांवों में मुनादी कराने के साथ उन्हें सतर्क भी कर रहा है। बावजूद इसके वन विभाग की चेतावनी को अनदेखा कर ग्रामीण लापरवाही बरत रहे है। इसी लापरवाही का खामयाजा नीमपानी गांव में वृद्धा का भुगतना पड़ा। और घर के बाहर दैहान में सोने के कारण उसकी जान चली गई।


















