
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 दिसम्बर 2025 को जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर संभाग के सभी कलेक्टर की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए समयबद्ध ढंग से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने कहा। संभागायुक्त ने मंच, बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, आगंतुकों के लिए रूट चार्ट, वीआईपी मूवमेंट, हेलीपैड की तैयारी तथा सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी उदयन बेहार, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
















