कोरबा में हाथी पर कड़ी नजर: थर्मल ड्रोन से पल-पल की ट्रैकिंग, एक परिवार की बची जान

Oplus_131072

कोरबा .  कोरबा जिले में वन विभाग हाथी की गतिविधियों पर पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है। हाथी की ट्रैकिंग के लिए वन विभाग की पांच गाड़ियों में कुल 25 सदस्य तैनात किए गए हैं, जो चौबीसों घंटे हाथी के मूवमेंट की पल-पल की जानकारी जुटा रहे हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार हाथी इस समय केसलपुर और बेला के बीच विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए थर्मल ड्रोन कैमरे के माध्यम से हाथी की लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

इसी सतर्कता के चलते बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। ड्रोन निगरानी के दौरान अधिकारियों ने देखा कि हाथी की संभावित आवाजाही के क्षेत्र में एक परिवार लापरवाहीपूर्वक अपने आंगन में सो रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। हाथी के मूवमेंट को देखते हुए एहतियातन वन विभाग ने बालको रेंज अंतर्गत कॉफी प्वाइंट जाने वाले मार्ग तथा अजगर बहार के पास लगे बैरियर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की गई है कि वे रात के समय जंगल से लगे इलाकों में सतर्क रहें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें।वन विभाग का कहना है कि हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सामान्य होने तक सुरक्षा व्यवस्था इसी तरह सख्त बनी रहेगी।

RO No. 13467/9