
सूरजपुर। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय समस्त विभागों की विभिन्न निर्माण कार्यां सहित अन्य जनहीतकारी योजनाओं के प्रगति के सबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार, जनपद पंचायत के अध्यक्ष फुलेष्वर सिरदार, जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि सर्व विभाग प्रमुख एंव जनपद पंचायत के सीईओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक में राजस्व विभाग, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी विभाग, कृषि विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, मनरेगा (जी राम जी), चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, मछली पालन विभाग, के अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में समीक्षा किया गया। जनहीतकारी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित कर साथ ही अनुपस्थित विभाग के कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।


























