
जांजगीर-चांपा। कार्यालय हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जिला-जांजगीर-चाम्पा के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2025-26 वार्षिक खेल-कुद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धनजल मैम मुख्य अतिथि विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार गट्टानी जी विद्यालय संचालक अजय कुमार गट्टानी ने मशाल प्रज्वलित करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया । खेलकुद के आरंभ में ध्वज पताका के साथ-साथ परेड रैली की जिसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षा संकाय के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा विद्यालय के सभी हाऊस (दल) प्रमुख सम्मिलित रहें। मशाल प्रज्जवलन के पश्चात एवं राष्ट्रगान के साथ विद्यालय प्राचार्या ने कार्यक्रम को आरंभ करने का निर्देश दिया संचालक अशोक कुमार गट्टानी जी ने कार्यक्रम संबोधित किए। कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार गट्टानी . संचालक अजय गट्टानी, प्रबंधक हर्षित गट्टानी, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धंजल मैम एवं प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती गंगा गट्टानी, सुनीता गट्टानी हर्षिनी मैंम हर्ष गट्टानी, कृष्णा गट्टानी उपस्थित थे।
इसके पश्चात विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार गट्टानी एवं प्राचार्या द्वारा प्रेरणा उद्बोधन देते हुए जीवन में खेलों का महत्व, खेलों का स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव बताया। दल प्रमुख द्वारा हाऊस ध्वज फहराया एवं (स्काऊट) बैंड बजाकर कार्यक्रम आरंभ कराया गया। बच्चों में कार्यक्रम के प्रति सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा था। विद्यालय को चार वर्ग (सत्या, क्षमा, दया, शांति) में बाटा गया था। बच्चों ने विविध खेलों में प्रतिभागी रहें दल के प्रभारी शिक्षक / शिक्षिकाओं ने खेलों का प्रतिस्पर्धा कराया। खेल प्रभारी शिक्षकों ने उच्चस्तरीय कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा दौड़ कार्यक्रम से शुभारंभ किया। खेल कुद के कार्यक्रम दो दिवसीय आयोजित किए गए जिसमें सभी प्रकार के खेल सम्मिलित किए गए है। उच्च उच्चतर कक्षाओं में ऊँची कुद, लंबी कुद, रस्सी कुद, गोला फेंक, रस्सा कसी जैसे कार्यक्रम सम्मिलित किए गए तथा प्राथमिक तथा माध्यमिक कक्षाओं में चम्मच दौड़ जलेबी दौड़ जैसे कार्यक्रम सम्मिलित किए गए। तथा वर्गवार रिलेरेस दौड़ का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया ।
दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक स्तर के कक्षाओं के खेलों का आयोजन कराया जाएगा ।आज के खेलों के दौरान समस्त छात्र/छात्राओं को खेल स्तर द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष महोदय जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करतें हुए खेल के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धंजल मैम के मार्गदर्शन में सफल रूप से आज का खेल कार्यक्रम संचालित हुआ ।



























