
कोरबा। के भू-विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु ‘ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति’ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापनकोरबाआज ‘ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोरबा के नवनियुक्त जिलाधीश कुणाल दुदावत से मुलाकात कर उन्हें एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा इस दौरान समिति ने जिले के हजारों भू-विस्थापितों की लंबे समय से लंबित समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया ।समिति ने अवगत कराया कि और जैसे औद्योगिक संस्थानों के कारण हजारों स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासियों को अपनी पैतृक भूमि गंवानी पड़ी है वर्तमान में ये परिवार रोजगार सहित पुनर्वास और बसाहट की बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि विस्थापन से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा के लिए एक ‘विशेष सेल’ का गठन किया जाए या एक विशेष जनसुनवाई आयोजित की जाए समिति ने मांग की है कि प्रशासन संबंधित औद्योगिक प्रबंधनों विद्युत संयंत्रों के साथ समन्वय स्थापित कर विस्थापितों को न्याय दिलाए ।समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मूलभूत सुविधाओं और हक के अभाव में जिले के आदिवासियों पिछड़े तबकों और विशेषकर युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए जिलाधीश के कुशल नेतृत्व में कोरबा के विकास के साथ-साथ यहाँ के मूल निवासियों को भी उचित न्याय मिलेगा ।?इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधिमंडल में विजयपाल सिंह तंवर रुद्र दास महंत अनुसुईया राठौर संतोष कुमार चौहान श्रीकांत सोनकर ललित महिलांगे उपस्थित थे उपस्थित रहे जिन्होंने जिलाधीश के सफल कार्यकाल की मंगलकामना की ।





















