
कोरबा। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुलाने वाला खतरनाक दंतैल हाथी अब कोरबा रेंज के गेराव पहुंच गया है। खतरनाक हाथी के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में हडक़म्प मच गया है। वहीं वन विभाग द्वारा उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है। दंतैल हाथी की निगरानी में ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले को लगाया गया है, जो लगातार दंतैल की गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दे रहे है। वहीं आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। इससे पहले यह दंतैल बालको रेंज के केसला क्षेत्र में कल दिनभर घुमता रहा। इस दौरान वन विभाग ने कॉफी पाईंट जाने वाले मार्ग को बंद कर लोगों की आवाजाही रोक दी थी। शाम होने के बाद दंतैल आगे बढ़ा और रात में जंगल ही जंगल होते हुए कोरबा रेंज की सीमा में प्रवेश करने के बाद बताती होते हुए गेराव पहुंच गया। ज्ञात रहे यह हाथी काफी आक्रामक है और लोगों को देखते ही उन पर हमला बोल देता है। दो दिन के भीतर इस दंतैल हाथी ने जिले के कटघोरा वनमंडल में 2 तथा कोरबा में 1 ग्रामीण की जान ले ली थी। दंतैल सुबह-सुबह ग्रामीणों पर हमला बोलता था और उन्हें मौत के घाट उतार देता था। हाथी के इस व्यवहार से ग्रामीण काफी भयभीत थे वहीं वन अमला भी चिंतित था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दंतैल हाथी जब तक अकेले घुमता रहेगा, ग्रामीणों को खतरा बना रहेगा, सो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि वन विभाग दंतैल पर लगातार निगरानी बनाये हुए है, बावजूद इसके ग्रामीणों को सतर्क रहना होगा। उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में उत्पात मचाकर ग्रामीण तथा वन विभाग की नाकों में दम कर देने वाले 3 दंतैल हाथियों का दल नदी को पार कर जीपीएम जिला पहुंच गया है। जबकि 51 हाथी लगातार जटगा रेंज में विचरण कर रहे है।
























