नोटिस दिया है तो कार्रवाई होगी ही: रेलवे

इंदिरा नगर में अतिक्रमण हटाने का मामला
कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा गेवरा रोड रेलखंड पर इंदिरा नगर दुर्पा रोड में अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे की घोषित तारीख नजदीक आती जा रही है। जबकि अल्टीमेटम के लिए 48 घंटे बचे हैं। रेलवे का कहना है कि अगर हमने नोटिस दिया है तो उस पर अमल जरूरी होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलपथ विभाग के द्वारा कोरबा के इंदिरा नगर क्षेत्र में ऐसे लोगों को नोटिस दिया गया जो उसकी 705/8, 708/10 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाली जमीन पर काबिज हैं। रेलवे ने अपने प्रयोजन से इस जमीन का उपयोग करना चाहा है। संबंधित लोगों को दूसरी बार नोटिस जारी कर कहा गया कि वे हर हाल में 24 दिसंबर तक यहां से खुद हटें और सामान को हटाएं वरना रेलवे 30 दिसंबर से अपनी कार्यवाही शुरु करेगा। रेलवे ने इसके लिए सुरक्षा बल को सूचित कर दिया है। रेलवे का कहना है कि मौके पर की जाने वाली कार्यवाही से किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ नोटिस प्राप्त करने वाले लोगों की होगी, रेलवे इससे अलग रहेगा। इस मसले से परेशान लोगों ने स्थानीय स्तर पर रेलवे के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से बातचीत की, पर कोई हल नहीं निकला। उनके द्वारा ओवरब्रिज के नीचे चक्काजाम कर दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारी ने लोगों को आश्वासन देकर चलता कर दिया था लेकिन हुआ कुछ नहीं। इधर अल्टीमेटम की तारीख करीब आने के साथ इंदिरा नगर के कुछ लोगों ने सामान की शिफ्टिंग करने की मानसिकता बनाई। मतलब यह है कि लोग संभावित कार्यवाही और अपने नुकसान को लेकर चिंतित भी हैं और डरे हुए भी। इधर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ से 30 दिसंबर की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई तो उनका दो टूक कहना था कि अगर रेलवे ने लोगों को नोटिस दिया है तो कार्यवाही जरूर होगी। यह बात अलग है कि रेलवे के संभागीय प्रबंधक से इस मामले को लेकर केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने चर्चा की है।

RO No. 13467/9