
कोरबा। जिले में कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है जहां कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज अंतर्गत मुकुवा क्षेत्र में स्थित पहाड़ में 51 हाथी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहे हैं। वहीं कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में एक दंतैल हाथी सेंद्रीपाली के आसपास जंगल में डेरा डाला हुआ है। सेंद्रीपाली में मौजूद दंतैल हाथी लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों एवं वन विभाग के नाकों में दम कर रखा हुआ है। हाथी ग्रामीणों की बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा रहा है। यह सिलसिला विगत एक सप्ताह से जारी है। वहीं मुकुवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी के बावजूद बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है। हाथियों का दल दिन भर पहाड़ पर विश्राम करता है और शाम होने के बाद विचरण करने लगता है। पहाड़ पर स्थित जंगल में चारा चरने के बाद थोड़ी देर के लिए दल पानी पीने पहाड़ से नीचे उतरता है और क्षेत्र में स्थित तालाबों में पानी पीने के बाद पुन: पहाड़ पर चढ़ जाता है। हाथियों को मुकुवा क्षेत्र का पहाड़ भा गया है इसलिए वह काफी दिनों से यहां पर जमा हुआ है। वन विभाग भी निगरानी करने के अलावा हाथियों के दल को छेड़छाड़ नहीं कर रहा है।

























