सिगरेट-पान मसाला और तंबाकू पर नए टैक्स और सेस का ऐलान

नईदिल्ली 01 जनवरी ।
केंद्र सरकार ने सिगरेट पान मसाला समेत अन्य तंबाकू उत्पादों पर टैक्स को लेकर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर, 2025 को अहम ऐलान किया है। सरकार ने जानकारी दी है कि 1 फरवरी से तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाई जाएगी, और पान मसाले पर एक नया सेस लगाया जाएगा। तंबाकू और पान मसाले पर नए टैक्स त्रस्ञ्ज रेट के अलावा होंगे, और ये उस कंपनसेशन सेस की जगह लेंगे जो अभी ऐसे नुकसानदायक सामानों पर लगाया जा रहा है। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू और ऐसे ही प्रोडक्ट्स पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि बीड़ी पर 18 प्रतिशत गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लगेगा। संसद ने दिसंबर में दो बिल पास किए थे, जिनमें पान मसाला बनाने पर नया हेल्थ और नेशनल सिक्योरिटी सेस लगाने और तंबाकू पर एक्साइज ड्यूटी लगाने की इजाज़त दी गई थी। सरकार ने इन लेवी को लागू करने की तारीख 1 फरवरी तय की।
मौजूदा जीएसटी कंपनसेशन सेस, जो अभी अलग-अलग रेट पर लगाया जाता है, 1 फरवरी से खत्म हो जाएगा। भारत में सिगरेट पर कुल टैक्स अभी रिटेल कीमतों का लगभग 53 प्रतिशत है, जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के 75 प्रतिशत के बेंचमार्क से काफी कम है, जिसका मकसद खपत को कम करना है। इसमें 28 प्रतिशत गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स और सिगरेट के साइज़ के आधार पर अतिरिक्त वैल्यू बेस्ड लेवी शामिल है।

RO No. 13467/9