
इटावा 2 जनवरी। कानपुर-इटावा हाईवे पर पक्का बाग ओवर ब्रिज से सौ मीटर पहले गुरुवार रात 2 बजे कोहरे के कारण दो ट्रकों की भिड़ंत होने के बाद आग लग गई। केबिन में फंसकर चालक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। 112 की सूचना पर पहुंची फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे और आगजनी की घटना से हाईवे पर पीछे आने वाले वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए और लंबा जाम हो गया।



















