
और नई मोटर टेस्ट फैसिलिटी का हुआ शुभारंभ
बिलासपुर 2 जनवरी 2026। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने वर्ष 2026 की अपनी पहली जीएम (GM) समन्वय बैठक के साथ नए साल का दमदार आगाज किया है। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री हरीश दुहन की अध्यक्षता में चली चार घंटे की मैराथन बैठक में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के लक्ष्यों को भेदने के लिए गहन मंथन किया गया।
“हर चुनौती को जीतना हमारा संकल्प”
बैठक को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री दुहन ने अधिकारियों और टीम में जोश भरते हुए कहा, “हमें अंतिम तिमाही में पूरे संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा। मुझे अपनी टीम पर अटूट भरोसा है कि हम हर बाधा को पार कर उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।” उन्होंने संसाधनों के प्रभावी उपयोग, समयबद्ध निर्णय और संगठित टीमवर्क को सफलता का मूल मंत्र बताया।
डिजिटल नवाचारों का लोकार्पण
बैठक के दौरान SECL ने अपनी प्रशासनिक दक्षता और तकनीकी क्षमता को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए:
-
HT मोटर टेस्ट फैसिलिटी: सीडब्ल्यूएस (CWS) कोरबा द्वारा विकसित 3.3 KV फैसिलिटी का वीसी के माध्यम से उद्घाटन।
-
SRMS पोर्टल: कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों (Service Records) का पूर्ण डिजिटलीकरण, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
-
अतिथि पोर्टल: गेस्ट हाउस प्रबंधन को सुगम बनाने के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म।
सम्मान और उपलब्धि
बैठक में सीएमडी श्री हरीश दुहन को आईआईटी-आईएसएम धनबाद एवं ईसीएल द्वारा आयोजित UMEED 2025 कॉन्फ्रेंस में उनके उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए प्राप्त प्रशस्ति-पत्र निदेशक मंडल द्वारा सौंपा गया। साथ ही, शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले महाप्रबंधक श्री अजय तिवारी और श्री रमेश बसंत सिंधुर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्री दीपक पंड्या को भावभीनी विदाई दी गई।
प्रमुख उपस्थिति
इस उच्च स्तरीय बैठक में निदेशक (तकनीकी) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (HR) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, सीवीओ श्री हिमांशु जैन और निदेशक (योजना) श्री रमेश चंद्र महापात्र सहित सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक उपस्थित रहे।























