
कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 6 एवं 12 में पेयजल पाइप लाइन एवं साफ-सफाई कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सहायक अभियंता, उप अभियंता, जल प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 06 में कुछ स्थानों पर निजी नल कनेक्शन नाली के ऊपर से लिए गए पाए गए, जिन्हें नाली के किनारे से पाइप लाइन ले जाने के निर्देश दिए गए। परशुराम चौक के पास नई पाइप लाइन से कनेक्शन देने हेतु खुदाई कार्य प्रारंभ किया गया है तथा पुराने कनेक्शन बंद कर नवीन लाइन से कनेक्शन लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 12 में नगर पालिका कार्यालय के पीछे बड़े नाले के पास एवं सौभाग्यम हॉस्पिटल के समीप निजी नल कनेक्शनों को नाली के ऊपर से न ले जाने हेतु संबंधित नागरिकों को सूचित किया गया। ग्रामीण बैंक के पास स्थित नई नाली के मध्य पाइप लाइन से वर्तमान में कोई घरेलू कनेक्शन नहीं होने की जानकारी भी दी गई। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि उक्त पाइप लाइन लगभग 20 से 40 वर्ष पूर्व बिछाई गई थी, जबकि शेष वार्डों में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में पाइप लाइन विस्तार किया गया है। साथ ही पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक माह दो बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्रयोगशाला में पानी की जांच कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल प्रभारी को वार्डों का नियमित निरीक्षण कर शिकायतों के आधार पर प्रस्ताव तैयार करने तथा स्वच्छता प्रभारी को पाइप लाइन के आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर पालिका द्वारा नागरिकों से नियमों के अनुसार नल कनेक्शन लेने एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है।

























