
कोरबा। छेरछेरा पर्व के अवसर पर ग्राम- जवाली में शाकंभरी फूल माली मरार समाज द्वारा मां शाकंभरी जयंती का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम बीच बस्ती स्थित दीपक पटेल के घर के पास ठाकुर देव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ प्रात: काल से ही मंदिर परिसर में मां शाकंभरी के आकर्षक झांकी हरे शाक सब्जियों से सजाकर तैयार की गई इसके पश्चात समाज के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से पूजा अर्चना एवं आरती की गई सुबह प्रथम पूजा कृषि मित्र व पंच प्रतिनिधि हेमलाल पटेल के द्वारा किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में मामा भांजा एवं पटेल ब्रदर्स का विशेष योगदान रहा समाज के चपरासी महेत्तर राम द्वारा एक दिन पूर्व ग्राम जवाली के फूल माली मरार समाज की 56 परिवारों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया प्रसाद की व्यवस्था महिपाल पटेल परिवार के सहयोग से तैयार की गई मंच एवं साज सज्जा की जिम्मेदारी मनोज पटेल ने कुशलता पूर्वक निभाई साउंड सिस्टम की व्यवस्था कैलाश पटेल की सहयोग से की गई । मां शाकंभरी की झांकी में निव्या डिंपी एवं वंशु बहनों ने माता का स्वरूप धारण कर सभी का ममोह लिया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सियानों में अंजोरसाय, छेछमन,मैंकूलाल,राजाराम,श्यामलाल, हिरऊराम, गणेशराम,महिंद्रा,फेकू लाल एवं जयराम की गरिमामय उपस्थिति रही।युवाओं में दिनेश भोलू,पुरुषोत्तम,राजकुमार,नितेश ,हर्ष ,विपुल एवं बहनों में नेहा, संध्या, दिशा, मीना,दुर्गेश नंदनी तथा मातृ शक्ति में तिहारोबाई,वेद कुवंर, चम्पा, सरिता,पुनीता, तीजबाई, दिलबाई,राधाबाई, धनेश्वरी, बबली,रजनी,शीला, सुमरीत, चंद्रा, कमलाबाई आदि की सक्रिय सहभागिता रही । प्रसाद वितरण में गणेशराम,रिक्की शिवा गोपाल पटेल सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज जनों ने बताया कि ग्राम जवाली में जातिगत संख्या के अनुसार में पटेल समाज तीसरे स्थान पर है तथा वर्ष 1994 से निरंतर मां शाकंभरी जयंती मनाई जा रही है अब तक वृहद स्तर पर यह कार्यक्रम केवल चार बार आयोजित किया गया है समाज का मुख्य उद्देश्य संगठन को सशक्त बनाते हुए ग्राम में सुख शांति वैभव धर्म एवं आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करना है आगामी दिनों में अन्य सभी ग्रामों मे बैठक आयोजित कर समाज जागृत करने का प्रयास किया जाएगा ।

























