
कोरबा। बंसत पंचमी के अवसर पर निखिल चेतना केन्द्र के द्वारा साधना शिविर का आयोजन किया गया है। एचटीपीपी कॉलोनी स्थित श्रम कल्याण भवन में आयोजित कार्यक्रम में गुरूदेव अनिल जोशी दीक्षा प्रदान करेंगे। जिसकी तैयारी संजय यादव,श्रीराम साहू ,रवि महंत सहित अन्य साथियों के द्वारा की जा रही है। भजन कीर्तिन के अलावा लोगों को विशेष दीक्षा दी जाएगी। श्री जोशी के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में आकार लोगों को दीक्षा प्रदान करते है। वे कई बार कोरबा आ चुके है इस संबंध में जानकारी देते हुए धनश्याम बरेठ ने बताया कि निखिल चेतना केन्द्र का आश्रम विशाखापट्नम क्षेत्र में है। पूरे देश भी के साधक आश्रम में पहुंच कर साधना करते है। आश्रम में ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था है। कोरबा जिले के साधक भी इस आश्रम में जाकर साधना कर चुके है। कोरबा में होने वाले साधना शिविर को लेकर साधक काफी उतसाहित है।

























